enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अजय प्रताप के समर्थन में उतरे रीवा सांसद जनार्दन , दिनों दिन गरम हो रही सीधी की सियासत....?

अजय प्रताप के समर्थन में उतरे रीवा सांसद जनार्दन , दिनों दिन गरम हो रही सीधी की सियासत....?

सीधी ( ईन्यूज एमपी) राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा इन दिनों जारी ग्राम सुराज पदयात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। उनके इस समर्थन में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र भी उतर हैं वह आज सिहावल पंहुचकर उनकी इस य त्रा के साक्षी बने हैं । किंतु जनार्दन का सिहावल में पंहुचना चर्चा का बिषय वन गया है कारण कि यह लोकसभा सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक का गृह क्षेत्र है । विधानसभा क्षेत्र सिहावल में दो दिवसीय उनकी पदयात्रा का आज समापन हुआ। आज राज्यसभा सांसद ने सुबह 9.30 बजे चितवरिया से अपनी पदयात्रा शुरू की। इसके बाद 10 बजे बांकी, 11 बजे दुधमनिया, 12.30 बजे गेरूआ, 1.30 बजे केसौली, 3 बजे मेढ़ौली एवं 4 बजे सिहावल में पदयात्रा पहुंची। आमसभा के बाद यहां यात्रा का समापन किया गया। सिहावल की सुराज यात्रा में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी सिहावल क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे शिव बहादुर सिंह, शिवराज सिंह, गुले सत्तार, सुनील पटेल, कन्हैया लाल शुक्ला, पुष्पराज सिंह, भजन निजामुद्दीन, सुरेश सिंह, राजकुमार पटेल, डॉ मनोज सिंह, अजय सिंह सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए।

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की विधानसभा क्षेत्र सिहावल के पदयात्रा के प्रभारी राजकुमार पटेल एवं जीतेन्द्र सिंह जित्तू थे। वहीं पहुंचने वाले ग्रामों के लिए भी कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए थे। राज्यसभा सांसद की दो दिवसीय पदयात्रा के दौरान सिहावल क्षेत्र में आम जनता की काफी समस्याएं प्राप्त हुई। ज्यादातर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होने खंड स्तरीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं जो समस्याएं जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय है उनके निराकरण के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। बताते चले कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की ग्राम सुराज पदयात्रा का शुभारंभ धौहनी विधानसभा क्षेत्र के गिजवार से किया गया था। उस क्षेत्र में दो दिनों तक पदयात्रा निकालकर लोगों की समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण कराने की पहल उनके द्वारा की गई। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र सिहावल में भी दो दिवसीय पदयात्रा निकाली गई। राज्यसभा सांसद की अगली ग्राम सुराज पदयात्रा विधानसभा क्षेत्र चुरहट में तीन दिनों तक 23 सितम्बर से प्रारंभ होगी।


राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की अगली पदयात्रा चुरहट विधानसभा क्षेत्र के रामपुर नैकिन अंचल से 23 सितम्बर को प्रारंभ होगी। 23 सितम्बर को सुबह 9.30 से 11 बजे तक बाघड़, 12 से 1 बजे तक गड़हरा, 2.30 बजे बरहट, 4 से 6 बजे तक रैदुअरिया में जनसम्पर्क होगा। 24 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे रैदुअरिया खुर्द, 10.30 बजे अगहार, 11.30 बजे अगहार लेहचुआ, 1 से 2 बजे रघुनाथपुर, 3.30 बजे वीरपुर रघुनाथपुर, 4.30 से 6 बजे तक मऊ में जनसम्पर्क होगा। 25 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे देवी मंदिर के पास मऊ, 10.30 बजे से 12.30 बजे तक मुर्तला, 1.30 बजे चिनगिहाई, 2.30 बजे बूढ़ी माता, 3.30 बजे पुरानी गढ़ी, 4.30 बजे रामपुर बाजार, 5.50 बजे बस स्टैण्ड रामपुर में कार्यक्रम होगा

Share:

Leave a Comment