सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे-एसआरएलएम ने जानकारी देकर बताया है कि एसएससीआई/एसआईएस इण्डिया द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के जनपद परिसर में दिनांक 21.09.2021 को, सिहावल के जनपद पंचायत परिसर में 22.09.2021 को, कुसमी के जनपद परिसर में 23.09.2021 को, मझौली के जनपद परिसर में 24.09.2021 को एवं सीधी के जनपद परिसर में 27.09.2021 को सुबह 10 बजे से शायं 4 बजे तक जो भी कक्षा 10वीं पास या फेल आयु के 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच एवं 168 से.मी. ऊॅचाई तथा 53 किलोग्राम वजन की योग्यता रखते है शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक एवं म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन को निर्देशित किया है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं जो निर्धारित योग्यता रखते हो उनको सूचित कराते हुए साथ ही आजीविका मिशन के कर्मचारियों के माध्यम से उक्त पंजीयन कार्य के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में उपरोक्त तिथि के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराते हुये कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें।