सीधी(ईन्यूज एमपी)- केंद्र सरकार द्वारा लाये गये देश में किसानो के खिलाफ तीन क्रषि काले कानून के विरोध में दिल्ली के सीमा पर नौ महीने से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों द्वारा 27 मार्च को भारत वंद का एलान किया है , उसके समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सीधी में कामरेड आनंद पांडेय के निवास पर कामरेड सुंदर सिंह के अध्यक्षता में मीटिंग मीटिंग सम्पन्न हुई ! उक्त मीटिंग में काम बद्री मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार उक्त काले कानून कारपोटस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कानून लाया गया है और इन्हीं कारपोरेट के दवाव में उक्त कानून वापस नहीं लिया जा रहा है ! कामरेड सुंदर सिंह ने कहा उक्त काले कानून से देस का किसान उद्योग पतियों का गुलाम हों जायेगा ,और जिस तरह से मोदी सरकार देश के किसानो को उक्त कानून के फायदे समझ रहीं हैं ,वह गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं है ! कामरेड आनंद पांडेय ने कहा मोदी सरकार इस काले कानून के माध्यम से देश के किसानों को खेतिहर मजदूर वनाना चाहतीं !इस सरकार को न तो महंगाई की चिंता है और न वेरोजगारी की चिंता है , चिंता सिर्फ उद्योग पतियों के विकास की है ! मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को चुरहट में शाम 5 वजे से एक आमसभा कर आंदोलन के संबंध में चर्चा की जाएगी , तत्पश्चात चुरहट के व्यापारी भाइयों से 27 मार्च को दुकाने वंद करने की अपील की जावेगी ! उक्त मीटिंग में काम इंद्रभान सिंह पटेल ,काम महेश पटेल , कामरेड मानिक लाल साकेत , कामरेड लालबहादुर पटेल ,काम हुववलाल साकेत ,काम रामलाल साकेत ,हिंचलाल पटेल ,विजयशंकर पटेल उपस्थिति थे ! तमाम किसान मित्रों से अपील है कि 27 मार्च को चुरहट में भारत वंद आंदोलन में सरीक हो !