भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सिगंरौली जिले के सरई रेलवे तिराहे मे गुरूवार को बालक गणपति समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे तिराहा के पास जहां पर गणपति बप्पा जी विराजमान किये गए हैं, वही पर देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां आपको बता दें कि रेलवे तिराहा सरई ग्राम में आयोजित देवी जागरण में गुरूवार रात्रि 4 बजे तक माता के जयकारे गूंजते रहें, हजारों की मे भक्तों से पंडाल रातभर खचाखच भरा रहा, रात्रि 9 बजे गणपति वंदना से साथ देवी जागरण की शुरुआत हुई, जहां कटनी से आयी माँ भगवती देवी जागरण समिति कटनी की टीम के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, कटनी से आयीं कलाकार अलका एवं खुशबू ने ऐसा समा बांध दिया कि पंडाल रातभर तालियों से गूंजता रहा, तो वही श्याम ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया तो वहीं कलाकारों ने राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती के साथ साथ काली का रूप मे ऐसा नृत्य किया कि लोगों ने पलक ना झपकाते हुए कार्यक्रम देखतें रहे, वह अकर्षक का केंद्र बना हुआ था, तो वही कार्यक्रम मे भजन गीतों से श्याम ने ऐ गणेश के पापा गीतों तो वहीं अलका अगना पधारों महारानी, गायिका खुशबू ने मैया पांव पैजनिया के गीतों के साथ मंच संचालक महेश दूलतानी तो वहीं स्थानीय मंच संचालक पंकज खरें के किया गया था, यह देवी जागरण कार्यक्रम बालक गणपति समिति रेलवे तिराहा सरई के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था,आपको बता दें कि सरई बाजार इन दिनों लाइट डेकोरेशन बे जगमगा रहा है, तो वहीं बजार मे दो जगह गणपति बप्पा विराजमान किये गए हैं एक रेलवे तिराहा मे जिसका नाम सरई के राजा मन्नत बालें गणेश जी, एवं सरई नगरी चा राजा नाम दिया गया है, और सुबह शाम आरती के साथ भजन संध्या हो रहा है, तो वहीं समिति के सदस्य रवि गुप्ता, अमन गुप्ता, सचिन गुप्ता, रवि गुप्ता, मनीष गुप्ता, आवेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, उमेश सोनी, बिल्ला गुप्ता के वालंटियर के रूप मे अपनी सेवाएं दे रहे थे, तो वहीं कार्यक्रम में मे सरई क्षेत्र के समस्त क्षेत्रों से लोग पहुंचे हुए थे, जहाँ भुईमाड़, गजरा बहरा, बरका,महुआगाँव, घोघरा, नौढिया, कोनी, इटमा, समूद, दुधमनियाँ, के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से कार्यक्रम में लोग शामिल होकर देवी जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाया, तो , समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी, ब्लाक काग्रेंस कमेटी सरई के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,बिहारी लाल गुप्ता भुईमाड़, कन्या हायर सेकंडरी के प्राचार्य ललित द्विवेदी, मुन्नालाल गुप्ता, मोनू गुप्ता, दीपक गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे, वहीं शनिवार को बालक गणपति समिति रेलवे तिराहा मे भण्डारे का भी आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम मे सरई पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई दी, *बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट, भुईमाड़*