सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज 17 सितम्बर 2021 को ‘‘वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0‘‘ आयोजित किया जा रहा है। सीधी जिले में आज 221 टीकाकरण केन्द्रों में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मुजीबुर्रहमान खान टीकाकरण अभियान का जायजा लेने टीकाकरण केन्द्र सेमरिया में पहुंचे । जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि आयोजित हो रहे इस वैक्सीन महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करें और जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर इसे कोविड संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा चक्र प्रदान करें। कलेक्टर श्री खान ने अपील की है कि टीकाकरण से वंचित नागरिक जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा का टीका नहीं लगवाया है, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर टीका अवश्य लगवाये एवं वे नागरिक जिन्होंने टीका की पहली डोज ले ली है। वे भी निर्धारित समयावधि में द्वितीय डोज लगाकर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज लगाया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों द्वारा कोरोना के तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको ध्यान में रखकर हम सभी की सजगता आवश्यक है। कोरोनारोधी वैक्सीन के लगने के बाद शरीर में संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है, जिससे कोरोना संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावी रूप से कम किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि हमें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवानी चाहिए। कलेक्टर श्री खान ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना अनुसार संपूर्ण जिले में 221 टीकाकरण केन्द्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाये गये है। जहाँ समस्त टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य किया जायेगा। इस महाअभियान में उत्साह के साथ आगे आकर टीका अवश्य लगवाये। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। 221 केन्द्रों में आज लग रही कोरोनारोधी वैक्सीन विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत सीएचसी रामपुर, अगडाल पंचायत भवन, नैकिन जनता हाई स्कूल, बघवार पंचायत भवन, मऊ पंचायत भवन, रघुनाथपुर पंचायत भवन, सीएचसी चुरहट, मंगल भवद वार्ड क्रं. 5 चुरहट, चदैनिया पंचायत भवन, पडखुरी 586 पंचायत भवन, बड़खरा 734 पंचायत भवन, भेलकी 822 पंचायत भवन, मोहनिया पंचायत भवन, डढ़िया पंचायत भवन, पचोखर पंचायत भवन, अकौरी पंचायत भवन, पोड़ी पंचायत भवन, मनकीसर प्राथमिक शाला भवन मनकीसर, बेल्दह आयुर्वेद हॉस्पिटल करनपुर, हनुमानगढ़ पंचायत भवन, अमिलहा पंचायत भवन, चंदरेह पंचायत भवन, झगरी पंचायत भवन, पोस्ता पंचायत भवन, अहिरान टोला, उमरिहा पंचायत भवन, कुसमहर आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 5, चकडौर पंचायत भवन, धनहा पंचायत भवन, खड्डी खुर्द पंचायत भवन, बरौ पंचायत भवन, अमलई पंचायत भवन, पिपरांव पंचायत भवन, बुढ़गौना पंचायत भवन, भैसरहा पंचायत भवन, बाघडधवैया पंचायत भवन, रैदुअरिया कला पंचायत भवन, गोपालपुर पंचायत भवन, झलवार पंचायत भवन, पडखुरी 587 पंचायत भवन, पड़खुरी 588 पंचायत भवन, भितरी अ, ममदर पंचायत भवन, घुघटा पंचायत भवन, झाला पंचायत भवन, डिठौरा पंचायत भवन, तितिरा शुकलान पंचायत भवन, गोरदहा पंचायत भवन, नौगवां पंचायत भवन, पैपखरा माध्यमिक शाला भवन पैपखरा, बडेसर पंचायत भवन, मौरा, स्कूल सेमरिया, आ वा 03 झगराह, ग्राम पंचायत बम्हनी, एठी, ओबरहा, तेंदुआ, सुकवारी, पटेहरा कला, पिपरोहर, स्कूल गाड़ालोलर सिंह, गाड़ा बबन सिंह, बरिगवां, कमर्जी, सलैया, करही, बघवारी, कठौली, बरमानी, छावारी, डेम्हा, पड़रा, सारोकला, पटपरा, कोल्हूडीह, करूईखाड, मडव, गांधीग्राम, हडबडो, सतनरा, नेबूहा, बरमबाबा, बटौली, उपनी, सेंदुरा, कोठार, सिरसी, पडरी, टीकट कला, शिवपुरवा, कुस्परी, लकोडा, उकरहा, बघमरिया, एसएचसी चौफाल पवाई, उडेसा, स्कूल सलैहा, पनवार चौहानन, जमोडी सेगरान, देवगढ़, कुबरी, कुकडीझर, कोचिटा, कोठार, अमरवाह, बढ़ौरा, नौगवां धीर सिंह, नई अस्पताल कुसमी भगवार, पंचायत भवन जूरी, मेडरा, रौहाल, ठाडीपाथर, कमछ, गुडुवाधार, टमसार, स्कूल बडकाडोल गुढ टोला, दुवरी कला, खरबर, उमरिया, पनखोरा, पोड़ी, स्कूल मेढकी, बेल्डिहा, भुईमाड, करैल, केशलार उप स्वास्थ्य केन्द्र सेमरा, स्कूल पुरईनडोल, लुरघुटी, ददरी, शंकरपुर, कतरवार, गोतरा, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत मेढौली, गेरूआ, सवैचा, सीएचसी सिहावल, राजगढ़, अमिरिती, अमिलिया, पीएचसी अमिलिया, चितवरिया, कोरौली, सुपेला, बहरी, मयापुर, देवगवां, चन्द्रवाही, गजरहा, तरका, बैसहिया, पोखरा, खैरा, कुडैनिया, दुअरा कला, अमरपुर, बिठौली, सरदा, खोचीपुर, पखड़ा, नकझर, कुनझुन कला, बघौडी, डिहुली, तितली, खडबडा, सोनवर्षा, पहाड़ी उत्तर, घोघरा, हटवा देवार्थ, हटवा खास, खुटेली, लौआर पैपखार, कुसेडा, भितरी, सपही, कुचवाही, तेन्दुआ, पतुलखी, चमरौहा, खोरी, गोडही, लिलवार, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत सीएचसी मझौली, कन्या स्कूल मझौली, पीएचसी मडवास, खजुरिहा, महखोर, ताला, अमेढिया, छुही, धनोली, बोदारी, नौढिया, गिजवार, बकवा, नारो, खडौरा, डॉगा, देवरी, दुर्जन टोला नेबूहा, धुआडोल, पनिहा, तिलवारी, गजरी, पथरौला, डालापीपर, सरैहा, कंजवार, टिकरी, जोडौरी, शिकरा, चौहानन टोला, जोगीपहारी, खमचौरा, करमाई, सिलवार, सीधी शहर अंतर्गत संजय गांधी कालेज, मानस भवन, प्राथमिक स्कूल पानी टंकी करौदिया एवं जिला आयुर्वे अस्पताल में कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जायेगी।