सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में इन दिनों गली मोहल्लों की सड़कें बेहद खस्ताहाल है और तो और कई जगहों पर आलम यह है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी सड़क का निर्माण ही नहीं कराया गया है इन तमाम बातों को लेकर वार्ड वासियों द्वारा नगरपालिका के चक्कर लगाए जा रहे हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा है। नगरपालिका के गली मोहल्लों की सड़कों का आलम इन दिनों यह है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं बारिश की वजह से सड़कों में छोटे-छोटे तालाब दिखने लगे हैं नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 की सड़कें जो छायाचित्र में दिख रही हैं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका वार्डो की ओर कितना ध्यान दे रही हैं। इसके अतिरिक्त जहां से नगरपालिका की शुरुआत होती है शहर का वार्ड क्रमांक 1 के नई बस्ती में एक कॉलोनी में कई बार सड़क व नाली निर्माण हेतु आवेदन देने के बाद पक्की तो दूर कच्ची सड़क तक का निर्माण नहीं कराया जा सका है, जिसके कारण वार्ड वासी कीचड़ भरी रोड से आने जाने को मजबूर हैं वार्ड वासियों द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक दोनों तरह के आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन सड़क बनाना तो दूर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी उक्त स्थान का जायजा लेने तक नहीं गया अब आलम यह है कि जिले के शहरी क्षेत्र के अधिकांश कॉलोनी वासी अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है।