enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ क्षेत्र में भी महिलाओं ने व्रत रख किया संतान सप्तमी का पूजन*

*भुईमाड़ क्षेत्र में भी महिलाओं ने व्रत रख किया संतान सप्तमी का पूजन*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को भुईमाड़ क्षेत्र में भी महिलाओं ने संतान के सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना के लिए संतान सप्तमी का व्रत रख विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया, इस व्रत में भगवान शिव पार्वती जी का पूजा कर कथा सुनी हैं, आपको बता दें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को संतान सप्तमी व्रत रखा जाता है। इस साल संतान सप्तमी व्रत 13 सितंबर, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को विशेष रूप से संतान प्राप्ति व उसकी खुशहाली के लिए रखा जाता है।, सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें। माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद व्रत का संकल्प करें। इस दौरान आपको निराहार रहकर पूजा का प्रसाद भी प्रसाद तैयार करना होगा। प्रसाद के लिए खीर-पूरी व गुड़ के 7 पुए या 7 मीठी पूरी तैयार करें। संतान सप्तमी की पूजा दोपहर के समय की जाती है।


भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट....

Share:

Leave a Comment