सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में विधिक प्राधिकरण द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंजारी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश देवीलाल सोनिया ने विद्यार्थियों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में जितने अधिक आवश्यक हमारे अधिकार हैं, उससे भी अधिक आवश्यक हमारे द्वारा करने वाले कर्तव्य हैं। श्री सोनिया ने शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, पॉक्सो अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण अधिनियम की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, प्राचार्य एल.बी. सिंह, अध्यापक रमेश सिंह सहित समस्त अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।