सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय महिला फेडरेशन के अंदर महिलाओं को 33%आरक्षण पारित कराने के लिए भारतीय महिला फेडरेशन की संयोजक सावित्री तिवारी एवं वरिष्ठ नेता कामरेड मधू जयसवाल द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए महिलाओं को 33%आरक्षण पारित कराने की मांग की !सावित्री तिवारी ने कहा देश में महिलाओं को वरावरी का अधिकार मिलने के लिए आज से पच्चीस साल पहले सांसद में 33%आरक्षण केलिए पेश किया गया था ,जो आज तक लम्बित है ! कामरेड सावित्री तिवारी ने कहा महिलाओं को देश के अंदर वरावरी का अधिकार मिलने के लिए उक्त आरक्षण विधेयक पारित होना चाहिए किंतु पूंजीवादी राजनैतिक दल महिलाओं के अधिकार को रोकने के लिए व्यवधान उत्पन्न करते आ रहे हैं ! महिला फेडरेशन की की वरिष्ठ नेता कामरेड मधू जयसवाल ने कहा सत्ताधारी पार्टियों द्वारा महीलाओं के लिए वहुत सारे कानून वनाये गये है , किंतु जमीनी स्तर पर उसका लाभ महिलाओं को नहीं मिलता है ! देश के अंदर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिर्फ जुमले क्षोडे जातें हैं ! महिला फेडरेशन की दवय नेताओं ने कहा कि भारतीय महिला फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला कर महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने हेतु संकल्पित है !