enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अतिक्रमण के आरोपितों को बचाने के लिए वाहन के सामने लेट गई महिला

अतिक्रमण के आरोपितों को बचाने के लिए वाहन के सामने लेट गई महिला

नेपानगर (ईन्यूज एमपी)- नेपानगर वन क्षेत्र के तहत आने वाले पांधार बीट कक्ष क्रमांक 214 में अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर करीब सात-आठ टपरे बना लिए। सुबह 9 बजे जब 15 से अधिक वनकर्मियों की टीम ने अतिक्रमणकारियों के टपरे तोड़े तो कुछ देर बाद ही करीब 30-40 की संख्या में उनके सहयोगी अतिक्रमणकारी नेपा रेंज पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वन विभाग की टीम पांधार एरिया से अतिक्रमणकारियों के पटेल आपसिंह सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर वन रेंज लाई।

यहां से आरोपितों को कोर्ट ले जाते समय एक महिला वन विभाग के वाहन के सामने लेट गई। दोपहर करीब 12 बजे अतिक्रमणकारियों के स्वजन और सहयोगी नेपा रेंज कार्यालय पहुंचे। यहां काफी देर तक वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। महिला और पुरुष पकड़े गए आरोपितों को रिहा करने का दबाव बनाते रहे, लेकिन वन विभाग ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। सभी को एक वाहन में बैठाकर बुरहानपुर न्यायालय में पेश किया गया।


इन आरोपितों के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई

वन विभाग ने 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें अतिक्रमणकारियों का पटेल आपसिंह पुत्र गुलसिंह, अतिक्रमणकारी प्रकाश पुत्र मंगू, बल्लू पुत्र आपसिंह, संजय पुत्र ज्ञानसिंह, कालू पुत्र आमलिया, रमेश पुत्र जगदीश, कनसिंह पुत्र जगदीष, खुमसिंह, रमेश पुत्र किशन व ज्ञानसिंह पुत्र हीरा शामिल है।

Share:

Leave a Comment