भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गैंगस्टर एक्ट जल्द लाया जाए। मप्र में अपराधयों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा न जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि मप्र में गैंगस्टर एक्ट के लिए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रविधानों का अध्ययन करवाया जा रहा है। विधि विशेषज्ञों से भी चर्चा की जा रही है। जल्द ही मप्र का गैंगस्टर एक्ट तैयार कर लागू किया जाएगा। प्रदेश में पिछले दिनों आदिवासी वर्ग के लोगों से मारपीट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के मामलों में पुलिस संवेदनशीलता दिखाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने खरगोन, नीमच सहित अन्य जिलों में हुई घटनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने सभी प्रमुख घटनाओं का ब्योरा दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था ऐसी हो कि समाज के सभी वर्ग अपने को सुरक्षित महसूस करें और अपराधियों में खौफ होना चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति के मामलों में पुलिस संवेदनशीलता दिखाए। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच हो और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस विभिन्न वर्गों के बीच अपनी पैठ बढ़ाए और लगातार संवाद भी करे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जाए। त्योहारों के मौके पर विशेष सतर्कता बरती जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।