enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले में रखें डोल ग्यारस का गाजे-बाजे के साथ नाच गा कर भुईमाड़ चौराहे भ्रमण कर हुआ विर्सजन, पचास वर्षों से ज्यादा दिनों चली आ रही ऐ परंपरा*

*भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले में रखें डोल ग्यारस का गाजे-बाजे के साथ नाच गा कर भुईमाड़ चौराहे भ्रमण कर हुआ विर्सजन, पचास वर्षों से ज्यादा दिनों चली आ रही ऐ परंपरा*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार को भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले में रखें डोल ग्यारस का गाजे-बाजे के साथ नाच गा कर तेलियान मोहल्ले से कठौतिया होते हुए भुईमाड़ चौराहे होते हुए मझौली टोला हनुमान मंदिर से एवं अन्य स्थानों पर भ्रमण कराया गया, आपको बता दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया था, जिसके बाद गुरुवार को डोल ग्यारस का विर्सजन किया गया, आपको बता दें भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले मे पचास वर्षों से ज्यादा दिनों से डोल रखने एवं विर्सजन के दौरान गाजे-बाजे के साथ नाच गाकर विर्सजन करने की परंपरा चलती आ रही है, ज़हां डोल स्थल पर हर शाम गीत संगीत के साथ छठवें दिन छ्ठी कार्यक्रम रखा गया था, जिसके बाद ग्यारहवें दिन भ्रमण करा कर विर्सजन किया गया,लेकिन इस मोहल्ले में आने जाने के लिए सड़क तक की सुविधा नहीं है।

*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment