भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- परिवार संस्था मानवता वादी संस्था है जो 2003 से पश्चिम बंगाल से शुरू हो कर 2016 से मध्य प्रदेश में निःशुल्क गरीब क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रही है, संस्था के संस्थापक माननीय श्री विनायक जी लोहनी द्वारा प्रयास किया जा रहा है।, दिनांक 8 एवं 9 सितम्बर गुरुवार को परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया, जहाँ निशुल्क चश्मा भी बांटे गए, जिसमें समस्त प्रकार के नेत्रों की जांच की गई इस नेत्र शिविर में लगभग 1200 लोगों ने सम्मिलित होकर नेत्र शिविर निशुल्क लाभ लिया, नेत्र शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित व्यक्तियों को सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा निशुल्क ले जाया जाएगा, वहां पर चयनित व्यक्तियों का ऑपरेशन एवं आना जाना पूर्णता निशुल्क रहेगा परिवार संस्था द्वारा कुसमी ब्लॉक में रामपुर, पोंडी, भुईमाड एवं कुसमी में नेत्र शिविर दिनांक 8 सितम्बर बुधवार एवं 9 सितम्बर गुरुवार को भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें परिवार संस्था के कार्यकर्ता रमा शंकर साहू, विवेक, गंगा राम, एवं साथी गढ़ एव वॉलंटरी रूप पर आदि उपस्थित थे।, परिवार संस्था 2016 से मध्य प्रदेश के देवास, सीहोर, मंडला, श्योपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, बैतूल आदि स्थान में परिवार सेवा कुटीर के माध्यम से 3 से 4 साल तक बच्चो को दिन में सुबह, शाम को निःशुल्क शिक्षा एवं पोषण प्रदान किया जाता है।, साथ ही अन्य जिलों मे गरीब आदिवासी क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है, तो वहीं कुशमी क्षेत्र के 295 लोगों को आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया जाएगा। *भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*