भोपाल (ईन्यूज एमपी)- धीरे-धीरे अब प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो रही है लंबे समय से पंचायतों के चुनाव की राह तक रहे लोगों के लिए अब शायद अच्छी खबर आने वाली है। जी हां बता दें कि अब धीरे-धीरे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ओर कदम बढ़ रहे हैं और शायद इसका अंदेशा इससे भी लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के जिला कलेक्टर से त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 हेतु जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं पंच पद की जानकारी ऑनलाइन मांगी गई है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कई पत्रों के मार्फत चाही गई जानकारी कलेक्टर से मांगी गई है जिनमें बताया गया है कि जिन पंचायतों का कार्यकाल माह मार्च 2020 में पूर्ण हो गया है या जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2021 तक पूर्ण हो गया है या नवगठित ऐसी पंचायतों के पदों की पोस्ट की जाए जिनमें वार्डो के परिसीमन तथा आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है और जिनमें पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए पहली बार निर्वाचन हो रहा है वह जानकारी चाही गई है। साथ ही जिन पंचायतों का कार्यकाल आगामी 6 माह में पूर्ण होगा उक्त पंचायतों के पदों की प्रविष्टि भी आयोग द्वारा ऑनलाइन चाही गई है। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 9 के परिपेक्ष में आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन पंचायतों का कार्यकाल आगामी 6 माह में पूर्ण होने जा रहा है उन पंचायतों के निर्वाचन को भी संपन्न करा लिया जाएं अर्थात जिन पंचायतों व कार्यकाल माह मार्च 2022 तक पूर्ण हो रहा है पंचायत के पदों की प्रविष्टि ऑनलाइन आयोग मांगी गई है। आयोग द्वारा समस्त जानकारियां 10 सितंबर 2021 तक चाही गई है, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गई जानकारियां उपलब्ध न कराने अथवा तृटिपूर्ण उपलब्ध कराने पर आयोग द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की बात कही गई है