enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *आकाशीय बिजली गिरने से भैस चरा रही महिला की हुई मौत*

*आकाशीय बिजली गिरने से भैस चरा रही महिला की हुई मौत*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकास खंड कुशमी के ग्राम पंचायत करैल के बेन्दों गाँव में चौहड़ा डोल के पास मंगलवार को शाम करीब 5 से तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से भैस चरा रही महिला सुभरनियां सिंह पति फकीर सिंह उम्र 31 वर्ष, निवासी बेन्दो की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मंगलवार को रात हो जाने के कारण मंगलवार को रिपोर्ट नहीं दर्ज करा पायें थे, जहां बुधवार की सुबह भुईमाड़ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत के द्वारा मौके पर जाकर स्थल पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, जहां शव पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया,। आपको बता दें कि मृतिका सुभरनियां सिंह के पांच संतान हैं, जो कि तीन बच्चियां एवं दो बच्चे हैं, आपको बता दें बडी़ बच्ची का नाम कृतिका सिंह, उम्र 11 वर्ष, दूसरी बच्ची का नाम मयावती सिंह उम्र 9 वर्ष, तीसरी बच्ची का नाम संगीता सिंह उम्र वर्ष 7 हैं, तो बेटों का नाम अजीत सिंह उम्र 4 वर्ष हैं, और सबसे छोटे बेटे का नाम संजीत सिंह उम्र महज 14 माह हैं, यह घटना निश्चित ही बहुत ही दुखद घटना है,


*आकाशीय बिजली के चपेट में आने एक भैसा (पड़वा) की हुई मौत*


भुईमाड़। मंगलवार को शाम 5 से 6 बजे के करीबन आकाशीय बिजली गिरने से एक भैस पड़वा की मौत हो गई, भैस के मालिक छत्रपति सिंह पिता धन्नू सिंह की उम्र 39 ग्राम बेन्दों के हैं, जहां महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई हैं उसी से कुछ ही कदम दूरी पर पड़वा (भैसा) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।,


*✍️भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment