enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की 448 उचित मूल्य दुकानों पर कल होगा अन्नोत्सव का आयोजन.....

सीधी जिले की 448 उचित मूल्य दुकानों पर कल होगा अन्नोत्सव का आयोजन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम सात अगस्त को प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानों पर एक साथ अन्नोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सीधी जिले की 448 उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को अनाज का

जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को पांच-पांच किलोग्राम निःशुल्क तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना नियमित के तहत प्रति किलो एक रूपए की दर से पात्रतानुसार खाद्यान्न एक साथ प्रदाय किया जा रहा है। जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें पूर्व में थैले प्रदाय नही किए गए है उन सबको सितम्बर माह में सात तारीख को आयोजित होने वाले अन्नोत्सव कार्यक्रम में खाद्यान्न थैलों में रखकर दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment