सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत कुछ दिनों से प्रदेश भर में चल रही हिंसा की घटनाओं ने आज सीधी जिले को भी अपनी जद में ले लिया,आज यहां एक घायल व्यक्ति को 4 से 5 लोगों द्वारा निर्दयता पूर्वक बीच सड़क पर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, पूरे मामले की पुष्टि संबंधित थाना के थाना प्रभारी द्वारा भी की गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कहीं ना कहीं किसी ना किसी जिले से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं कहीं रीवा कहीं सतना तो प्रदेश के कहीं किसी अन्य जिले में लेकिन आज सीधी जिला भी इससे अछूता नहीं रहा, जहां एक घायल व्यक्ति को तीन से चार लोगों द्वारा जानवरों की तरह बीच सड़क पर पीटा गया। पूरा मामला यह है कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेड़रा गांव में दो युवकों की बाइक आपस में भिड़ गई भिड़ने वाले युवकों में एक युवक का नाम पवन कुमार पांडे है तथा एक युवक जो यादव परिवार से है दोनों युवकों की बाइक आपस में टकराने से दोनों को मामूली चोटे आई थी लेकिन मौके पर मौजूद पांडे परिवार द्वारा बेहद ही निर्दयता दिखाते हुए तीन से चार की संख्या में एकत्र होकर घायल यादव युवक की पिटाई कर दी गई पिटाई के दौरान युवक बार-बार मिन्नतें करता रहा लेकिन गुस्साए पांडे परिवार के युवकों द्वारा ना सिर्फ घायल युवक को लात घुसो से पीटा गया बल्कि उसे उठा उठा कर कई बार जमीन पर भी पटका गया जिसके बाद युवक को काफी गंभीर चोटें आई हैं। सामान्यता यह देखा जाता है कि युवकों की लड़ाई में बड़े बूढ़े उन्हें समझाइश देकर अलग करने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां एक आश्चर्य की बात यह भी देखी गई कि पांडे परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा मामले को और उग्र बनाते हुए खुद ही घायल युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है एक पक्ष के कई सारे लोगों से पीट रहा युवक मौके पर अकेला था और उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया पूरे मामले में मझौली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है मझौली टीआई सतीश मिश्रा द्वारा पूरे मामले की पुष्टि भी की गई है और संबंधियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात भी कही गई है।