enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाण सागर नहर के पानी के वितरण में घोर अनियमितता खामियाजा भुगत रहा किसान......

बाण सागर नहर के पानी के वितरण में घोर अनियमितता खामियाजा भुगत रहा किसान......

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- वर्तमान में पानी कि कमी की स्थिति से निपटने के लिए सिहावल लोवर कैनाल चालू की गई है विभागीय मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार प्रथमतया नहर को अंतिम छोर तक पानी पहुंचा कर फिर वितरक माइनर से सिंचाई हेतु पानी प्रदान करने की व्यवस्था है। किंतु हाल में प्रशासनिक लापरवाही तथा जल उपभोक्ता समितियों के उपेक्षा का दंश आम किसान झेल रहा है। विभागीय कर्मचारी अपने आवास में विश्राम कर रहे हैं। लोग अपनी इच्छा अनुसार कुलावा गेट खोल कर पानी का स्वेच्छापूर्ण उपयोग कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप जरूरतमंद किसान की फसल सूख रही है तथा पानी का दुरुपयोग हो रहा है, पानी छोटे-छोटे नाले पकड़कर भारी नदी सोन में जा मिल रहा है, किंतु अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में कोई प्रशासनिक पहल नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा किसान भुगत रहा है।

Share:

Leave a Comment