हरदा(ईन्यूज एमपी)- होशंबाद हाइवे पर रात 9 बजे के करीब यात्री बस नाली में उतरे से हादसा हो गया। यात्री बस भोपाल से हरदा आ रही थी। गांव सावलखेड़ा के यहां संतुलन बिगड़ने से बस घर के सामने कच्ची नाली में जा उतरी। रोड किनारे बने घर के बाहर कामकाज कर रही महिला व उसका पोता चपेट में आ गया। दबने से 15 माह के मासूम ने दम तोड़ दिया, तो महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के अलावा एसडीएम फरहीन खान, एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, नायब तहसीलदार ललित सोनी पहुंचे। मां कृपा बस सर्विस, जो भोपाल से हरदा अपडाउन करती है। हादसा गांव में ही हुआ। ग्रामीणों के घर के सामने से करीब तीन फीट की कच्ची नाली बनी है। महिला शांतिबाई पति अमरसिंह बामने (46) अपने 15 माह के पोते लव के साथ थी। ओवरटेक करने में बस रॉन्ग साइड से पलटकर सड़क किनारे बने मकान के पास नाली में जा उतरी। घर के सामने कच्ची नाली है। महिला और बच्चा घर के सामने खड़े थे। बस हादसे के दौरान बच्चा और महिला उस कच्ची नाली में जा दबे। करीब डेढ़ घंटे बाद गेती फावड़े से खोदकर दोनों को निकाला गया। मासूम ने दम तोड़ दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने बस के सामने के कांच फोड़ दिए। बस से ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री उतरकर भाग निकले। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। क्रेन की मदद से बस को निकाला गहरी नाली में बस का अगला हिस्सा उतर गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने बस के कांच फोड़ दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला व बच्चे को 5 फीट गहरी नाली से खोदकर निकाला गया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यात्रियों को सुरक्षित निकाला। बस को निकालने क्रेन बुलाई गई। रात 11.30 बजे क्रेन से बस को निकाल सड़क पर लाया गया।