सीधी (ईन्यूज एमपी)- तबादलों के दौर में एक के बाद एक धड़ाधड़ तबादलों की सूचियां जारी हुई पूरे प्रदेश भर में सभी विभागों कि तबादला सूचियां करीब-करीब सार्वजनिक हो चुकी है, सीधी जिला भी इससे अछूता नहीं रहा है विभिन्न विभागों की तबादला सूचियां बेशक आखिरी दिन आई लेकिन एक के बाद एक लगातार आई बस इंतजार रहा तो केवल शिक्षा विभाग ही ऐसा रहा जिसके आदेश जारी नही हो सके हैं प्रभारी मंत्री मीना सिंह से शिक्षकों की तवादला सूची एप्रूव तो हो गई लेकिन पोर्टल लाक होने के नाते सूची ज्यौं की त्यौं तकनीकी कारणों से प्रतीक्षा की बाट जोह रही है और डीईओ नवल सिंह नोटसीट के साथ राजधानी भोपाल तलव कर लिये गये है । जी हां बता दें कि सीधी जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश करीब-करीब जारी हो चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग की सूची का इंतजार अभी भी है सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग की स्थानांतरण सूची लगभग बनकर तैयार है, लेकिन कतिपय कारणों से वह जारी नहीं हो सकी है सूत्रों का तो यह भी कहना है कि सूची की देरी के कारण जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तलब हो गए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शिक्षा विभाग सीधी की भी स्थानांतरण सूची सार्वजनिक होगी और अधिकारी कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन होगा अब देखना यह है कि सूत्रों की बात कहां तक सही होती है और स्थानांतरण सूची कब तक सार्वजनिक होती है फिलहाल तो इंतजार है बस....?