सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ लिपिक ऊपर कलेक्टर गोविंद चौधरी द्वारा सर्जरी करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा जिला कार्यालय, अनुविभाग एवं तहसील कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 एवं सहायक ग्रेड 3 लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है स्थानांतरित कई लिपिक ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही शाखा में पदस्थ रहे हैं और कुछ वह भी हैं जो जिला मुख्यालय का मोह बांधे रहे हैं लेकिन अब स्थानांतरण के उपरांत उनका मोह टूट गया है। जारी आदेश के अनुसार रामविशाल प्रजापति सहायक ग्रेड 2 को उपखंड कार्यालय सिहावल से उपखंड कार्यालय मझौली के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार बसंत सिंह सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय कुसमी से तहसील कार्यालय चुरहट, कृष्ण कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय चुरहट से तहसील कार्यालय गोपद बनास, जितेंद्र कुमार द्विवेदी सहायक ग्रेड 3 को जिला कार्यालय सीधी से उपखंड कार्यालय रामपुर नैकिन, भूपेंद्र सिंह सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय सिहावल से तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन, सतेन्द्र मिश्रा सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय गोपद बनास से तहसील कार्यालय सिहावल, राम आश्रय विश्वकर्मा सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन से तहसील कार्यालय मझौली, अरुण सिंह सहायक ग्रेड 3 को तहसील कार्यालय बहरी से तहसील कार्यालय चुरहट एवं देवीदीन साकेत सहायक ग्रेड 3को जिला कार्यालय न्यायालय कलेक्टर सीधी से उपखंड कार्यालय सिहावल के लिए स्थानांतरित किया गया है