सीधी (ईन्यूज एमपी)- इन दिनों तबादलों का तूफान कुछ इस कदर हावी है कि हर विभाग में बस तबादले ही तबादले हो रहे है। कहीं पुष्ट तबादले हैं तो कहीं कयासों के तबादले हो रहे हैं विगत दो-तीन दिनों से एक के बाद एक आ रही लगातार तबादला सूची के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी भी तबादला सूची मिली है जिसमें ना तो डिस्पैच है न ही दिनांक है और न ही किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर लेकिन तबादला लिस्ट तो है। बता दें कि सोशल मीडिया पर पंचायत सचिवों व पंचायत समन्वय अधिकारीयों के स्थानांतरण को लेकर एक सूची वायरल हुई है जिसमें कार्यालय जिला पंचायत के मार्फत जिले की अलग-अलग जनपद पंचायतों के करीब 38 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों के स्थानांतरण आदेश का जिक्र किया गया है। इसमें बकायदा सूचीबद्ध तरीके से 38 कर्मचारियों के नाम है जिनमें पंचायत सचिव व पंचायत समन्वयक अधिकारी शामिल है जिसमें कर्मचारियों का एक पंचायत से दूसरे पंचायत स्थानांतरण भी किया गया है पर सूची में ना तो डिस्पैच नंबर है और ना ही आदेश दिनांक दिया गया है बल्कि अधिकारी के दस्तखत भी नदारद हैं बावजूद इसके यह सूची चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है देखिए सूची में किस सचिव या अधिकारी को कौन सी जगह मिली..... *ईन्यूज एमपी इस सूची की पुष्टि नहीं करता है, सूची सोशल मीडिया के मार्फत मिली है।*