भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी परंपरा अनुसार जन्माष्टमी के दिन कजलियां पर्व मनाने का एक अपना अलग ही महत्व है, जो ज्यादातर एरिया में रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाने जाने बाला त्यौहार, ग्रामीण इलाकों में अपने हिसाब से जन्माष्टमी के दिन कजलियां का त्यौहार मनाया गया, जहां लोग बडे ही धूमधाम से नाचते गाते हुए, देशी परपंरा के अनुसार यह कजलियां त्यौहार मनाया गया, आपको बता दें कि बाबा महाराज देवरी जबरदस्त भीड़ दिखी, तो वहीं करैल मे भी भीड़ दिखी, तो वहीं मझौली टोला मे हनुमान मंदिर के पास भी कजलियां को काफी उत्साह दिखाई दे रहा था, एवं लोग देशी रीति रिवाज के नाच गा रहे थे।