भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकास कुशमी भुईमाड़ मे सोमवार को जन्माष्टमी के दिन शाम 4 से 4:30 के बीच में काफी तेज आंधी तूफान आया, जिसके बाद भुईमाड़ मे स्थित देवरी बांध(तलाब) से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा,और फिर करीब 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अदभुत दुर्लभ नाजारा चलता रहा, जिससे बाद वह पानी वापस फिर बांध मे ही वापस आ कर गिरा, आपको बता दें कि यह नजारा देखने के बाद लोगों मे भय के साथ साथ अनोखा दृश्य देखने के बाद उत्साह भी देखने को मिल रहा था, नजारा यूं था कि मानों किसी ने बांध मे मोटर फिट कर रखा हो, जिसके यह नजारा देखने बालों की काफी भीड़ भी जुट गई, और लोगों ने कहां की ऐसा नाजारा पहली बार देखा है, जिसको लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे कैद करते नजर आयें, यूँ अगर कह दिया जाये तो गलत नहीं होगा जैसा कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो, फिल्मों जैसा नजारा देखा गया, गांव में बारिश भी नहीं हुआ कि बारिश हुआ हो तो ऐसा नाजारा दिखा हो, *ग्राउंड जीरो से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*