भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को सीधी जिले भर मे पुत्र की दीघार्यु एवं ऊनकी खुशहाली के लिए महिलाओं ने व्रत रखा, इस दौरान महिलाओं द्वारा हलषष्ठी पर्व पर शंकर जी एवं माता पार्वती की आराधना विधि विधान से की, तो वहीं पूजन के पश्चात महिलाओं द्वारा हलषष्ठी पर्व पर महुआ और दही का प्रसाद लोगों मे वितरण किया गया, आपको बता दें कि व्रत रहने बाली महिलाएं फसही का चावल और ग्रामीण क्षेत्रों में परोडा़ (ठेक्का) की सब्जी एवं दही और महुआ खाई है, आपको बता दें कि व्रत रहने बाली महिलाएं भागवन शंकर जी पार्वती जी की कथाँ सुनी, वहीं पूजा कराने बालें पंडित पंकज तिवारी जी के द्वारा पूजा संपन्न कराया गया, आपको बता दें कि इस भुईमाड़ क्षेत्र भुईमाड़ चौराहे, मंदिर , एवं अन्य जगहों पर पूजा अर्चना किया, इस दौरान हलषष्ठी मे आने बालें दही पड़वा को जन्म देने बाली भैंस के दूध से बनी दही को विशेष महत्व दिया गया, और उपयोग में लाया गया, परंपरा अनुसार,वांस की छुटनिया,(कुडवारा) मिट्टी के बनी टुटनियों एवं सतनजा महुआ, चना, लाई,लावा, मेवा, आदि चीजों का पूजन के दौरान उपयोग लाया जाता है,आपको बता दें कि वही भुईमाड़ क्षेत्र बैंड बाजे के साथ नाच गा महिलाओं ने हलषष्ठी पर्व मनाया, *भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*