सीधी (ईन्यूज एमपी)-भाजपा ने देश व प्रदेश में अर्थव्यवस्था को चौपट कर महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ाया। रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,खाद्य सामग्री,दवाइयां एवं आवश्यक सामग्रियों की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि कर नौजवानों को बेरोजगार करने का काम किया। यह बात क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज बहरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल पैदल यात्रा कर जनसभा में कहीं। श्री पटेल ने आगे कहा किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा एवं आमजन महंगाई से परेशान हैं। भाजपा कि केंद्र व राज्य सरकार ने सरकारी भर्तियां प्रतिबंधित कर रखी है। स्थानीय निवासियों को उद्योग में मी नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है । विधायक श्री पटेल ने आगे कहा प्रदेश में आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं । महिला अत्याचार,बलात्कार,हत्या अपहरण के अपराधों में प्रदेश अव्वल स्थान पर है। माफिया राज हावी है, भूमाफिया, खनिज माफिया,दवाई माफिया, गुंडा माफिया, सरकार के संरक्षण में चल रहा है। विधायक श्री पटेल ने भाजपा की केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार हैं, पिछले 1 वर्ष से देश की सीमा पर अपनी सही मांगों के लिए संघर्षरत किसानों को सुनने का भाजपा सरकार के पास समय नहीं है। काले कृषि कानून थोपे जा रहे हैं, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को इसे इन कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने जनसभा में कहा कि प्रदेश के विद्युत विभाग में हिटलर शाही चल रही है, बिजली के तार में करंट के स्थान पर विद्युत के बिल से करंट लग रहा हैं। जिन घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं है,वहां भी बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। खराब ट्रांसफार्मर महीनों से जले हुए हैं किंतु उन्हें बदला नहीं जा रहा है। इससे किसान एवं आमजन बहुत परेशान हैं। विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि कोविड पर प्रदेश सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था को चौपट कर दिया है। बिना डॉक्टर के अस्पताल और निजी नर्सिंग होम के लाइसेंस देकर गरीबों के साथ खुली लूट की जा रही है। कोरोना से हुई मृतकों की संख्या सरकार छुपाकर कोविड-19 प्रोटोकाल से जिन मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ है उनके परिजनों को कोरोना मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि परिजनों को कोरोना का प्रमाण पत्र देकर शासन द्वारा घोषित सुविधाएं अनुकंपा नियुक्ति व आर्थिक सहायता प्रदान करें। विधायक श्री पटेल ने सरकार से मांग कि वन भूमि व शासकीय भूमि में काबीज सभी वर्ग के लोगों को भूमि स्वामी घोषित किया जाए । जो जहां निवासरत है वहां का पट्टा दिया जाए। श्री पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने नीति बनाकर लाखों किसानों का कर्जा माफ करने का कार्य किया।भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक सरकार गिरा कर किसानों की ऋण माफी को बंद करने का अनैतिक कार्य किया है ।उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है ।नेटवर्क के अभाव गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने से कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं नहीं लगाई जा रही हैं।इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है ,उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल छात्रों की कक्षाएं आरंभ की जाए और शिक्षकों की भर्ती के अभाव में तथा चयनित शिक्षकों की जॉइनिंग छात्र हित में शीघ्र कराई जाए। श्री पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी नीति के कारण पटवारी, आशा-उषा कार्यकर्ता,पंचायत कर्मी, संविदा कर्मचारी हड़ताल पर होने से समूचे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी की न्यायोचित मांगों को शासन को शीघ्र मानकर उनकी हड़ताल को जनहित में समाप्त करवाना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया सरकार के संरक्षण में चल रहा है गांव-गांव अवैध शराब की बिक्री से नौजवान पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ गई है। इन अवैध शराब की दुकानों को जनहित में बंद कराया जाना चाहिए । श्री पटेल ने तहसील एवं जनपद कार्यालय में बीपीएल सूची में गरीबों के नाम जोड़ने,खाद्यान सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम,वृद्धा पेंशन,कल्याणी पेंशन,विकलांग पेंशन ,पीएम आवास योजना,कर्मकार पंजीयन,अनुग्रह एवं अंत्येष्टि सहायता, विवाह सहायता में विलंब किया जा रहा है। श्री पटेल ने बताया कि स्थानीय समस्याओं से संबंधित कई मुद्दों को ज्ञापन में समावेश कर इनके शीघ्र निराकरण करने की मांग की। महिलाओं ने गैस सिलेंडर सिर पर रखकर किया प्रदर्शन। पैदल यात्रा में महिलाओं ने अपने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई की निंदा करते हुए ,गैस की कीमतों को कम करने की मांग की। ,,, विशाल पैदल यात्रा ,,, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित विशाल पैदल यात्रा ग्राम मायापुर से आरंभ होकर ग्राम बहरी बस स्टैंड पहुंची जहां जनसभा में परिवर्तित हुई। हजारों लोगों ने गगनभेदी नारे लगाते हुए,भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन की तख्ती लिए चल रहे थे,जिसमें महंगाई, बेरोजगारी कोरोना से लूट, विद्युत की अव्यवस्था, को दर्शाया। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह पानी पिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसभा के बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से संबोधित 25 सूत्री ज्ञापन का वाचन कर जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर श्री हर्षल पंचौली को सौंपा। विद्युत समस्या मुख्य रही। ,,, बिजली से संबंधित अनेक समस्याएं जनसभा में प्राप्त हुई। जिनके निराकरण के लिए अधीक्षण यंत्री श्री बिसेन को सभा स्थल पर सूची सहित सभी आवेदन सौंपकर शीघ्र इनके निराकरण करने को कहा।