सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के पूर्व मुखिया डॉक्टर बी एल मिश्रा को आज सभी सहयोगियों व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई, इस मौके पर सीएमएचओ कार्यालय में गाजे बाजे के साथ उनकी विदाई का आयोजन किया गया विदाई के दौरान डॉक्टर बी एल मिश्रा समेत अन्य सहयोगी कर्मचारी भावभीनी मुद्रा में दिखे। डॉ मिश्रा की कार्यशैली व उनके व्यवहार से सभी सहयोगी कर्मचारियों व स्टाफ में उनके प्रति खासा लगाव देखा गया, सीधी जिले से भारमुक्त होने के पश्चात डॉ बीएल मिश्रा जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे । विदाई कार्यक्रम में डॉ देवेन्द्र सिंह,डॉ डी के द्विवेदी, डॉ इंद्रजीत गुप्ता समेत अन्य डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में कुर्सी कि लड़ाई बड़े लम्बे समय से चली आ रही है,भारी उठा पटक व लम्बी खींचतान के बाद आखिरकार सीएमएचओ कि कुर्सी किसी दावेदार कि जगह लड़ाई से दूर रहें को मिली है और शासन द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए सीधी जिले के पूर्व सीएमएचओं डॉक्टर बी एल मिश्रा का स्थानांतरण बतौर सीएमएचओ रीवा कर दिया गया है एवं सीधी जिले के लिए डॉ इंद्रजीत कुमार गुप्ता को सीएमएचओ बनाया गया है, जबकि बात करें यदि वर्तमान सिविल सर्जन कि तो एक बार फिर से सरकार बहादुर का राज बहाल हो गया है। जिसके बाद आज डॉक्टर बी एल मिश्रा सीएमएचओ का पदभार डॉ इंद्रजीत कुमार गुप्ता को सौंप कर रीवा के लिए भार मुक्त हो गए हैं।