enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-टीकाकरण महाअभियान के आज दूसरे दिन 26 हजार से अधिक को लगे टीके......

सीधी-टीकाकरण महाअभियान के आज दूसरे दिन 26 हजार से अधिक को लगे टीके......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सीधी जिले में टीकाकरण महा-अभियान के द्वितीय चरण में लोगों में विशेष उत्साह रहा। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में महा-अभियान के तहत् लगातार लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में बुधवार को 127 केन्द्रों पर 27 हजार वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरूद्ध 26 हजार 633 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई है। विकासखण्ड कुसमी के पीएचसी पोड़ी अंतर्गत टीकाकरण केंद्र में सर्वाधिक 1285 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने जानकारी देकर बताया कि देश एवं प्रदेश साथ ही सीधी जिले में भी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य जारी है। जिले में अब तक उक्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को 5 लाख 11 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुका है। 4 लाख 53 हजार व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 59 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महा-अभियान में जिले व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।

डॉ. दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में गर्भवती महिलाओं का कोविड वैक्सिनेशन प्रारम्भ हो चुका है। शुक्रवार एवं मंगलवार को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का कोविड वैक्सिनेशन किया जाएगा। प्रति मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण होने से आमजन को कोविड वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। अतः आमजन मंगलवार एवं शुक्रवार को सेंटर पर न जाएं और असुविधा से बचें।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत पीएचसी बघवार में 776, सीएचसी रामपुर में 314, सीएचसी चुरहट में 358, एसएचसी मौरा में 150, सीएचसी अमिलई में 312, सीएचसी शिकारगंज में 216, एसएचसी झांझ में 440, पीएचसी धनहा में 220, पीएचसी बड़खरा में 570, पीएचसी खड्डी में 171, पीएचसी हनुमानगढ़ में 278, पीएचसी ढडिया में 345, पीएचसी पोस्ता में 153, एसएचसी कठार में 69, एसएचसी ममदर में 870, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत पीएचसी खडौरा में 63, सीएचसी मझौली में 175, पीएचसी मड़वास में 167, एसएचसी मड़वास में 225, एसएचसी नेबूहा में 221, एसएचसी करमाई में 148, पीएचसी ताला में 235, एसएचसी जोगीपहाड़ी में 118, एसएचसी जोवा में 141, पीएचसी नौढि़या में 90, पीएचसी डांगा में 172, पीएचसी पांड में 177, सीएचसी मेढ़रा में 57, एसएचसी खमचौरा में 37, एसएचसी गजरी में 319, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सीएचसी कुसमी में 1180, एसएचसी गोतरा में 681, पीएचसी पोड़ी में 1285, पीएचसी भुईमाड़ में 476, पीएचसी टमसार में 358, एसएचसी सेमरा में 100, एसएचसी लुरघुटी में 212, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत सीएचसी सिहावल में 595, पीएचसी अमिलिया में 931, पीएचसी बहरी में 830, पीएचसी नकझर में 203, पीएचसी बिठौली में 194, एसएचसी पहाड़ी उत्तर में 640, पीएचसी पोखरा में 577, पीएचसी अमरपुर में 752, एसएचसी कुचवाही में 690, एसएचसी हटवा दक्षिण में 277, पीएचसी सुपेला में 285, एसएचसी बड़ागांव में 356, एसएचसी खुटेली में 200, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अंतर्गत एसएचसी धुम्मा में 596, पीएचसी बरिगवां में 529, एसएचसी कोचिला में 408, एसएचसी बरम्बाबा में 539, एसएचसी कुस्परी में 329, एसएचसी पटपरा में 331, एसएचसी कुकुड़ीझर में 320, एसएचसी मधुरी पवाई में 678, एसएचसी करवाही में 389, एसएचसी चौफाल में 517, एसएचसी अमरवाह में 566, एसएचसी पनवार चौहानन टोला में 408, एसएचसी सेमरिया में 537, पीएचसी बंजारी में 465, सीएचसी गांधीग्राम में 340, सीधी शहर अंतर्गत रोली मेमोरियल में 365, संजय गांधी कॉलेज सीधी में 513 एवं जिला आयुर्वेद अस्पताल में 394 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Share:

Leave a Comment