भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को पूरे मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाअभियान 2 के तहत वैक्सीन लगाया गया, जहां आपको बता दें कि सीधी जिले भर मे 127 केन्द्र बनाये गए थे, जहाँ कुशमी विकासखंड अन्तर्गत 15 वैक्सीनशेन केन्द्र बनाया गया था, जहाँ भुईमाड़ क्षेत्र में 2 वैक्सीनेशन केन्द्र बनायें गये थे, एक सोनगढ़ दूसरा अमरोला जहाँ सोंनगढ़ मे 256 डोज लगाया गया, तो वहीं अमरोला मे सिर्फ 100 यनि सिर्फ मिले लक्ष्य तक ही सिमट कर रह गया, आपको बता दें कि सोनगढ मे 200 वैक्सीनेशन कराने का टारगेट तय किया गया था, जहाँ टारगेट पार करते हुए 256 वैक्सीनेशन हुआ, जहां पर आपको बता दें कि सचिव सहायक सचिव, एवं शिक्षक, जनशिक्षक, एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला बालविकास की पर्यवेक्षक आदि लोगों ने लोगों के घर घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया, और लोगों ने भी वैक्सीनेशन करवाया, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत करैल के प्रभारी सचिव शिवप्रसाद यादव के द्वारा लोगो के घर जाकर और गाडी से वैक्सीनेशन केन्द्र तक पहुंचवाया और घर तक पहुंचवाया, तो वहीं अमरोला वैक्सीनेशन केन्द्र पर 100 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया, जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान अमरोला के सेल्समैन राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा 70 लोगों वैक्सीनेशन केंद्र तक लाकर वैक्सीनेशन कराया, तो वही सोनगढ़ सेल्समैन ने 11 लोगों पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया, आपको बता दें कि सोनगढ वैक्सीनेशन केन्द्र पर मौजूद रहे, सोनगढ संकुल प्राचार्य जयनन्दन साकेत, एवं जनशिक्षक राजबहादुर सिंह, रामदीन पनिका, सोनगढ छात्रावास अधीक्षक रामरक्षा पनिका, शिक्षक लालपति वैस, महिला बाल वविकास पर्यवेक्षक, सोनगढ सचिव राजेश गुप्ता एवं रोजगार सहायक अजय बैगा, भुईमाड़ सचिव एवं सहायक सचिव गैवटा सेल्समैन सहित आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहें, आपको बता दें कि भुईमाड़, करैल,बेन्दो, गैवटा, दैवरी, घाटीटोला, भवरखोह, पहाड़ टोला, आदि गाँवों के वैक्सीनेशन कराने पहुंचे,आपको बता दें पूर्व में अमरोला मे वैक्सीनेशन कराने में लोग कतरा रहे थे, जिला कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा जून मे अमरोला मे जाकर लोगों वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया था, एवं पूर्व के दिनों अन्न उत्सव के दिन राशन लेने पहुंचे ग्रमीणों को कुशमी तहसीलदार के द्वारा भी लोगों वैक्सीनेशन प्रेरित किया था, जिसके बाद अब लोग वैक्सीनेशन के लिए आगें आते हुए वैक्सीनेशन कराते भी दिख रहे है, तो वहीं बुधवार को सीधी जिला कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सीधी जिले के कुसमी विकासखण्ड के दूरस्थ अंचलों गोतरा, कुसमी, रौहाल, मेडरा, पोड़ी, पिपराही, दुबरी क्षेत्रान्तर्गत चिनगवाह में कोविड वैक्सिनेशन टीकाकरण केंद्र का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया *भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*