enewsmp.com
Home सीधी दर्पण क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य..... कमलेश्वर पटेल

क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य..... कमलेश्वर पटेल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सिहावल विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है। ग्राम पंचायत कार्यालय स्वयं के भवन में क्रियाशील होने से ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक होगा।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज ग्राम पंचायत खोंचीपुर के नवीन भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण करते हुए खोंचीपुर में कही।
विधायक श्री पटेल ने करीब 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन पंचायत भवन एवं 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।
श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी के सपनों के पंचायत राज को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी ने पंचायत राज व्यवस्था को संवैधानिक स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीमान सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री अंबिकेश पांडे, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पूनम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
,,,
विधायक श्री पटेल ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
,,,
सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने आज बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय चंदवाही में विशेष टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस केंद्र पर टीकाकरण कार्य दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ, जब कि ग्रामीण जन प्रात 9:00 बजे ही आ गए थे। ग्रामीणों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस विसंगति को दूर करने एवं शीघ्र टीकाकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा।
इस अवसर पर एसडीएम श्री नीलांबर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment