सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य महकमे के मुखिया की कुर्सी की लड़ाई अब जाकर रुक गई है, शासन द्वारा आदेश जारी कर डॉक्टर बी एल मिश्रा को रीवा का सीएमएचओ बनाया गया है, जबकि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत गुप्ता को सिविल सर्जन के साथ-साथ सीएमएचओ का भी प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि सीधी जिले में सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर लंबे समय से उठापटक चल रही थी, कभी पाला इनके पक्ष में तो कभी उनके, इन्हीं सब के बीच आज शासन द्वारा आदेश जारी कर सीधी जिले के वर्तमान सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा को रीवा सीएमएचओ बनाया गया है, जबकि डॉ इंद्रजीत गुप्ता को सीएमएचओ सीधी की कमान सौंपी गई है, गौर करने वाली बात यह भी है कि डॉ इंद्रजीत गुप्ता वर्तमान में जिला चिकित्सालय सीधी के सीएस हैं इसके साथ ही उन्हें सीएमएचओ का भी दायित्व सौंपा गया है, जिसके कारण अब एक ही व्यक्ति सीएस और सीएमएचओ दोनों का प्रभार संभालेगा और इसी के साथ जिले में अब सीएमएचओ की कुर्सी की लड़ाई भी खत्म होती नजर आ रही है।