enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंचायत राज से ही होगा सभी का विकास .....कमलेश्वर पटेल

पंचायत राज से ही होगा सभी का विकास .....कमलेश्वर पटेल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पंचायती राज व्यवस्था से सभी का विकास होगा,पंचायतें अपनी आवश्यकता अनुरूप स्वयं की योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन को अमल में लाने का सुंदर प्रयास सिहावल जनपद पंचायत के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया है,जो प्रशंसनीय है।
उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जनपद पंचायत सिहावल में आज विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कही।
उन्होंने कहा की पंचायती राज देश के विकास की रीढ़ है। कांग्रेस सरकार द्वारा देश में पंचायतों को संगठित कर उनके समग्र विकास के लिए संविधान में संशोधन कर उन्हें व्यापक अधिकार दिए। देश की अधिकांश जनता ग्रामों में निवास करती है। त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था देश के विकास की नीति निर्माण में मील का पत्थर है।
इस एक ही परिसर में जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसील कार्यालय, महिला बाल विकास व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इस परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज जो यह पहल की गई है इसका हम स्वागत करते हैं। इसे हम ओर अच्छे से अच्छा बनाने का बेहतर प्रयास करें।
जनपद पंचायत के 15वें वित्त आयोग की राशि से करीब 55 लाख रुपए से नाली निर्माण, समूचे परिसर में पेवर ब्लॉक, भवन मरम्मत,नवीन भवन निर्माण जैसे अधोसंरचना के विकास के कार्य इसमें शामिल किए गए।
विधायक श्री पटेल ने बताया की विधायक निधि से 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, करीब 5 लाख रुपये की लागत से अधिवक्ता साथियों के लिए शेड निर्माण एवं परिसर की स्वच्छता के लिए ₹200000 की राशि दी गई ।

Share:

Leave a Comment