सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले का राजनीतिक गढ़ कहे जाने वाले चुरहट विधानसभा में विगत तीन वर्षों से सियासत जारी है,पक्ष और विपक्ष की खींचतान में जनता का जीवन दूभर हो चला था लेकिन अब अचानक से न जाने क्यूं दोनों दलों ने चुरहट कि जनता को राहत दिलाने का मन बना लिया है और अपनी अपनी पहुंच का पंखा चला दिया है अब देखना है कि किसके पंखे से चुरहट कि जनता राहत कि सांस लेती है..... जी हां बता दें कि विगत 3 वर्षों से चुरहट की सड़क आम नागरिकों के लिए नर्क बनी हुई है सत्ता और विपक्ष दोनों के खींचतान के कारण सड़क बनने की बजाय तालाब में बदल गई और मानसून में तो यहां का आलम और भी रंगीन था लोगों के घरों में दुकानों में पानी ही पानी लेकिन सियासत दारो की नींद थी कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही थी लेकिन अचानक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समर्थक सड़क को दुरुस्त करवाने में लग गए और उसे चलने योग्य बनाने लगे और इत्तेफाक से उसी दौरान संत्ता पक्ष के कागजी घोड़े भी दौड़ने लगे जिससे चुरहट की जनता हर्ष और आश्चर्य में है। बता दें कि जर्जर सड़क को लेकर चुरहट क्षेत्र के लोगों द्वारा चारों ओर आस भरी गुहार लगाई जा चुकी थी और शायद इसी का परीणाम है कि एक ओर जहां अजय सिंह समर्थक चुरहट कि सड़क को दुरुस्त करने में लगे हैं तो दूसरी ओर चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी व सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर चुरहट से लेकर मोहनिया तक सड़क मार्ग को बनवाने के लिए राशि की मांग की जा रही है बरहहाल माध्यम चाहे जो भी हो पक्ष या विपक्ष पर चुरहट की जनता प्रसन्न है कि एक तो सड़क चलने लायक हो गई है और अगर प्रयास ऐसे ही रहे तो जल्द ही स्थाई सड़क का निर्माण हो जाएगा। अगर आम आदमी कि बात करें तो वर्तमान पहल के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों साधुवाद के पात्र हैं।