enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उमेश तिवारी ने लिखा रेल मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र,देखे क्या है इनकी मांग......

उमेश तिवारी ने लिखा रेल मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र,देखे क्या है इनकी मांग......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कटनी- सिंगरौली रेल खंड की बंद रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाए जाने हेतु भारत सरकार के रेल मंत्री जबलपुर मंडल के मुख्य रेल प्रबंधक सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर बंद रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाने की मांग की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कटनी-सिंगरौली रेल खंड में जनरल टिकट आधारित गाड़ी क्रमांक 51679/ 51680 एवं गाड़ी क्रमांक 51675/ 51676 तथा जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी गाड़ी क्रमांक 11651/11652 ट्रेन को कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था। महामारी का प्रकोप कम होने के चलते रेल मंडल जबलपुर ने कई अनारक्षित (जनरल टिकट आधारित) ट्रेन तथा इंटरसिटी ट्रेन चला दी गई हैं परंतु कटनी- सिंगरौली रेल खंड की पैसेंजर ट्रेन एवं इंटरसिटी गाड़ी नहीं चलाई जा रही है।
कटनी सिंगरौली रेल खंड में चलने वाली ट्रेन से लाभान्वित होने वाली बहुतायत आबादी सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर तबके की है। अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन तथा जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी के माध्यम से किसान, मजदूर, गरीब, स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राएं, छोटे-बड़े व्यापारी, ग्रामीण दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, बीमार व्यक्ति आदि सभी सस्ती तथा सुगमता पूर्वक यात्रा करते हुए अपनी जरूरतें पूर्ण करते थे। कोविड महामारी का प्रकोप भी कम हो चुका है साथ ही रेलवे द्वारा अपने जबलपुर मंडल में कई जनरल टिकट आधारित ट्रेन तथा इंटरसिटी ट्रेन चला दी गई है। अतः कटनी-सिंगरौली रेल खंड के जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए बंद पैसेंजर ट्रेन एवं जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी को शीघ्र चलाया जाए।

Share:

Leave a Comment