जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-जबलपुर में कोरोना गाइडलाइन और मास्क की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। जिले में 41 दिन बाद शनिवार को कोरोना से 86 साल की महिला की मौत हुई है। अबतक इस महीने 42 केस सामने आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 37 रही। अब भी 24 एक्टिव केस हैं। इसमें चार अस्पताल में तो 20 घर में रहकर इलाज करा रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हाथीताल निवासी 86 साल की महिला कुछ दिनों से बीमार थीं। 19 अगस्त को उनका सैंपल लिया गया था। 20 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। मेडिकल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार उनका चौहानी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, हालांकि हेल्थ विभाग की ओर से डेथ ऑडिट अभी होना है। जुलाई में 61 तो अगस्त में 21 दिनों में 43 केस आ चुके सामने जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में 31 दिनों में कुल केस 61 सामने आए थे। वहीं 06 लोगों की मौत हुई थी। आखिरी मौत 11 जुलाई को हुई थी। तब से एक भी मौत नहीं हुई थी। जुलाई में एक दिन ऐसा रहा, जब कोई कोस नहीं सामने आया था। वहीं अगस्त में ऐसा दो दिन हुआ, जब कोई केस नहीं सामने आया। वहीं दो बार 5-5 केस एक दिन में सामने आए, जबकि पांच दिन 3-3 केस आए थे। 50 हजार से अधिक संक्रमितों की पहुंच गई संख्या जिले में पिछले 17 महीने में अब तक 50 हजार 571 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं 49 हजार 890 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। वहीं आंकड़ों में 702 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के इस आंकड़े पर इस कारण भी संदेह है कि विधानसभा में जिला प्रशासन की ओर से 762 मौत का आंकड़ा भेजा गया था। जबकि शमशान घाटों में दो हजार से अधिक लोगों के शव जलाए गए थे।