enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनहित के कार्य पद और पैसे से नहीं दृढ़ इच्छाशक्ति से किए जाते हैं : सोमेश्वर

जनहित के कार्य पद और पैसे से नहीं दृढ़ इच्छाशक्ति से किए जाते हैं : सोमेश्वर

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जनहित के कार्य करने के लिये यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो और उसे समर्पित भाव से किया जाय तो कोई काम मुश्किल नहीं है। यदि यह गुण किसी जनप्रतिनिधि के पास नहीं है तो उसका पद, पैसा और पराक्रम किसी काम का नहीं। प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी एक दशक से रीवा सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। सबसे ज्यादा बदतर हालत मोहनिया से सर्रा वाया चुरहट मांर्ग की है। जो घनी आबादी वाले नगर परिषद क्षेत्र चुरहट बाजार से निकलती है। सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।

इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये चुरहट के कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह " सोम " ने कहा है कि दयनीय सड़क का दंश नागरिक पिछले 3 साल से भोग रहे थे। अनशन, प्रदर्शन, जन आंदोलन भी हुये। लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया। अंततः पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने नागरिकों के दुख दर्द को समझा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया गया तो वह जन सहयोग से मरम्मत का कार्य करायेगे। समय सीमा समाप्त होने के उपरांत राहुल भैया चुरहट आये। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों की बैठक लेने के बाद गुरुवार की रात से ही सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया।

गत दो दिनों में चुरहट नगरीय क्षेत्र में जन सहयोग से लगभग दो किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया जा चुका है। मरम्मत कार्य में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, नवयुवक तथा मजदूर-किसान उत्साहित होकर श्रमदान कर रहे हैं। चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह ने कहा है कि राहुल भैया के इस फैसले की चुरहट क्षेत्र के नागरिकों ने सराहना की है। राहुल भैया ने यह साबित कर दिया है कि जनहित के कार्य करने के लिए यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो पद और पैसा अहमियत नहीं रखता।

Share:

Leave a Comment