सीधी (ईन्यूज एमपी)- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को आज कांग्रेस से सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा जिले में सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया,जिले में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर राजीव गांधी को याद किया गया।ग्राम हस्तिनापुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सिहावल विधायक का पुष्प माला व अमरुद से स्वागत किया गया।इस दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के शिल्पकार, संचार क्रांति के जनक, पंचायती राज के प्रणेता व युवाओं को मतदान देने का अधिकार प्रदान करने वाले थे। उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी जिले के बहरी विकासखंड में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं। श्री पटेल ने कहा कि राजीव गांधी जी भारत के युवा प्रधानमंत्री थे उन्होंने देश को एक नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान की है। राजीव गांधी जी बहुत ही उदार व्यक्ति थे। इनके जैसे युवा नेता की वजह से आज पूरा देश कंप्यूटर के युग में आगे आया है और भारत को एक वैज्ञानिक दिशा मिली है। राजीव गांधी के शासन का मूलमंत्र इस प्रकार प्रकट हुआ- 'एक साथ मिलकर हमें एक ऐसा भारत बनाना है जो 21वीं सदी का आधुनिक भारत बने।' यह कहना गलत नहीं होगा कि आज जिस भारत में हम सांस ले रहे हैं। जिस आधुनिक भारत का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। जिसे विश्वशक्ति माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि एक बार फिर भारत पूरे विश्व को एक नई राह दिखाएगा, यह राजीव गांधी की ही देन है। विधायक श्री पटेल ने एक अन्यं कार्यक्रम सीधी ज़िले के ग्राम हस्तिनापुर में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा की स्व. श्री राजीव गांधी जी ने देश में शिक्षा,उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा,आर्थिक उदारीकरण, टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने, खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के साथ किसान,नौजवान और बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य प्राथमिकता से किया । देश के सभी जिलों में एक-एक नवोदय विद्यालय की स्थापना की जिससे कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश की राज्य के द्वारा जन विरोधी कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि ये सरकारें विकास को बाधित कर सरकारी संपत्तियों को बेचने का कार्य कर रहीं है। युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है। आजाद भारत मे इतनी महंगाई कभी नहीं रही। ग्राम हस्तिनापुर में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता व अधिवक्ता विनोद वर्मा, कांग्रेस नेता श्रीरमा मिश्र,आनंद मंगल सिंह,विनय सिंह, करुणा सिंध परौहा (संदीप) राजकुमार सिंह,मनोज कोल,प्रभात वर्मा समेत कई अन्य कांग्रेस नेता व आम जन मौजूद रहे।