enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाणभट्ट कि नगरी में दिखा जन सैलाव,मालिक के साथ पहुंचे, गोविंद और केदार.....

बाणभट्ट कि नगरी में दिखा जन सैलाव,मालिक के साथ पहुंचे, गोविंद और केदार.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में स्थित एक हजार वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में आज हजारो श्रद्धालुओं के साथ सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा व युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस मौके पर चित परिचित नेताओं को अपने बीच पाकर आए लोगों के आंखों में खुसी के आंसू छलक आये कारण कि यह क्षेत्र पुराना गोपदवनास रहा है


बता दें कि जिले के तीन शिवालयों का महानद सोन के जल से जलाभिषेक का संकल्प युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक द्वारा लिया गया था, जहां आज आखिरी पड़ाव में करीब एक हजार वर्ष पूर्व निर्मित शिव मंदिर चंदरेह का जलाभिषेक कर संकल्प की पूर्ति की गई। सीधी विधायक ने इस स्थान का बखान करते हुए कहा कि यह वही प्राचीन शिव मंदिर है जहां पर बाणभट्ट द्वारा दुनिया के पहले गद्य साहित्य कादंबरी की रचना हुई थी,इस जगह का महत्व बहुत ज्यादा है,यह विंध्याटवी है, पूज्यनीय है हम सब का सौभाग्य है जो आज यहां एकत्र हुए हैं।अपने पुराने गोपद बनास विधानसभा में पहुंचे सीधी विधायक को देखकर मारे खुशी के लोगों कि आंखों में आंसूं आ गये ।

पूर्व सांसद गोविंद मिश्र ने युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल की इस पहल को सराहनीय बताते हुए आगे भी जारी रखने कि बात कही, उन्होंने कहा कि पवित्र श्रावण मास में यह कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है। युवा नेता गुरूदत्त शरण शुक्ल ने कहा कि यह पिताश्री के संघर्षों की कर्म स्थली है और इसे भूलाया नहीं जा सकता मेरी सात पुस्ते गोपद बनास के ऋण से मुक्त नहीं हो सकती। उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि हम हमेशा अपने लोगों के साथ है और कोई यदी उन्हें छति पहुंचाता है तो उसे छोड़ेंगे नहीं।

इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी ,शत्रुघ्न तिवारी , पुष्पेंद्र सिंह चुरहट , राम नरेश मिश्र, महेंद्र पांडे , सुधीर शुक्ला , रामप्रसाद वैश्य , सुरेश सिंह चौहान, उमाशंकर पाण्डेय, श श्रीकांत पांडे ,अजय पांडे चुरहट ,राकेश रतन सिंह ,राकेश पांडे, नीरज सिंह ,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, सूर्यप्रताप सिंह सूर्या मंडल अध्यक्ष, दिनेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष , धर्मेन्द शुक्ल मण्डल अध्यक्ष सीधी , संजय सिंह मण्डल अध्यक्ष सेमरिया , राहुल वर्मा , अम्बुज सिंह चौहान , उमेश यादव , महावीर मिश्र , रीतेश पाण्डेय , संतोष शुक्ल , बीरेंद्र सिंह चुरहट , रामस्वरूप मिश्र , विनोद सिंह , सुमन्त द्विवेदी , मुनिराज विश्वकर्मा , सहित चुरहट विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment