सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले में स्थित एक हजार वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में आज श्रद्धालुओं का भारी सैलाब देखने को मिलेगा कारण कि गुरुदत्त शरण शुक्ल के द्वारा जिले के प्राचीन शिवालय को लेकर लिए गए संकल्प कि आज पूर्ति होने वाली है, इस मौके पर भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला व पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि जिले के तीन शिवालयों का महानद सोन के जल से जलाभिषेक का संकल्प युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक द्वारा लिया गया था, जिसके प्रथम चरण में देव घटा दूसरे मे बढ़ौरा में जलाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है, वही आज आखिरी पड़ाव में करीब एक हजार वर्ष पूर्व निर्मित शिव मंदिर चंदरेह का जलाभिषेक कर संकल्प की पूर्ति की जाएगी बता दें कि यह वही प्राचीन शिव मंदिर है जहां पर बाणभट्ट द्वारा दुनिया के पहले गद्य साहित्य कादंबरी की रचना हुई थी, आज इसी स्थान पर भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल पूर्व सांसद गोविंद मिश्र समेत युवा नेता गुरूदत्त शरण शुक्ल व उनके हजारों समर्थक सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।