enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में हुई प्रशासनिक सर्जरी , कलेक्टर ने बदला तीन SDM...

सीधी जिले में हुई प्रशासनिक सर्जरी , कलेक्टर ने बदला तीन SDM...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किये गयै हैं की गई प्रशासनिक सर्जरी के अनुसार एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्र अब सिहावल की कमान संभालेंगे जबकि डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को एसडीएम गोपद बनास का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि शुरेष अग्रवाल को मझौली का एसडीएम वनाया गया है और आनंद सिंह राजावत व सुधीर बेक को कलेक्ट्रेट में तैनात किया गया है । लेकिन जिले के वहुचर्चित एसडीएम को कुशमी में यथावत रखना सुर्खियों में छाया हुआ है ।

कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा आज आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व प्रसारित कार्य विभाजन आदेशों को संशोधित करते हुए राहुल नामदेव धोटे आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं सुरेश अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर की पदस्थापना उपरांत पदस्थ अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, संयुक्त कलेक्टर तथा डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन किया गया है । जारी आदेश के तहत हर्षल पंचोली आईएएस अपर कलेक्टर सीधी राजस्व प्रकरणों कि सुनवाई करेंगे व इससे संबंधित अन्य कार्य करेंगे,ये अपर जिला दंडाधिकारी होंगे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सीधी होंगे, जिला भू अर्जन अधिकारी होंगे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले अन्य कार्यों का संपादन भी करेंगे। राहुल नामदेव धोटे (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी होंगे व जिला पंचायत से संबंधित योजना व शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे।

नवीन आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र उपखंड मजिस्ट्रेट सिहावल होंगे इस हैसियत से तहसील सिहावल में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दंडित प्रकरणों की सुनवाई का निपटारा करेंगे जिनमें उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक है । सुरेश अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर अब उपखंड मजिस्ट्रेट मझौली होंगे ।
श्रेयस गोखले डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) इन्हें उपखंड मजिस्ट्रेट गोपद बनास बनाया गया है। ये उन तहसील में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दंड प्रकरणों की सुनवाई का निपटारा करेंगे जिनमें उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक है। राजेश कुमार सिन्हा डिप्टी कलेक्टर ये उपखंड मजिस्ट्रेट कुसमी होंगे । इसी प्रकार सुधीर कुमार बेक डिप्टी कलेक्टर व आनंद सिंह राजावत डिप्टी कलेक्टर के मध्य भी कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं के कार्यों का विभाजन किया गया है।

बता दें कि कुशमी के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजेश सिन्हा पिछले 3 वर्षों से सीधी जिले में पदस्थ हैं जो इसके पहले सिहावल में पदस्थ रहे हैं केंद्र वहां विवादास्पद के कारण उन्हें पिछले साल कुसमी की कमान सौंपी गई थी किंतु कुछ दिन बाद उन्हें कुसमी से हटाने का आदेश भी सीधी कलेक्टर ने जारी किया था। परंतु वह आदेश आज तक बेअसर रहा एक बार फिर से जारी कार्य विभाजन आदेश में उन्हें कुसमी में ताजपोशी कर दी गई । तीन तहसीलों में अनुविभागीय अधिकारी बदले गयें हैं जबकि दो में कोई परिवर्तन नही किया गया है । चुरहट और कुशमी एसे अनुविभाग हैं जंहा पर कोई परिवर्तन नही किया गया है ।

Share:

Leave a Comment