enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मप्र की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें........ दिग्विजय सिंह

मप्र की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें........ दिग्विजय सिंह

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- 17 अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हाल में आई बाढ़ को पिछले 100 सालों में सबसे खराब बताते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
शाह को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि बारिश और बाढ़ ने मध्यप्रदेश के भिंड, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और अन्य जिलों में घरों और कृषि को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि एक बांध के सभी द्वार खोल दिए जाने से भीषण बाढ़ आ गई जिसमें हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हजारों मवेशी बह गए और लाखों हेक्टेयर कृषि भूमि पर फसलों को नुकसान हुआ।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया और केंद्र से तत्काल राहत एवं पुनर्वास के लिए पैकेज की घोषणा की मांग की।

Share:

Leave a Comment