enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भोपाल में रोजगार को लेकर आंदोलन आज,सरकारी नौकरी की भर्तियां नहीं निकलने से नाराज यूथ होंगे एकजुट.......

भोपाल में रोजगार को लेकर आंदोलन आज,सरकारी नौकरी की भर्तियां नहीं निकलने से नाराज यूथ होंगे एकजुट.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से नाराज युवा बुधवार को भोपाल में आंदोलन करेंगे। MP के बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेशभर के युवाओं को भोपाल में एकजुट होने को कहा है। कई युवा तो मंगलवार को ही भोपाल में पहुंच गए। वे रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन करेंगे। युवाओं का कहना है कि बिना रोजगार नहीं रह सके। सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती नहीं निकाल रही है। इससे नाराज होकर प्रदर्शन करेंगे।
मूवमेंट अगेंस्ट अनइंप्लॉयमेंट के मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रमोद नामदेव, दिनेश ठाकुर, गोपाल प्रजापति, रविंद्र परिहार ने बताया कि प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की मांग, व्यापमं और पीएससी जैसे संस्थानों द्वारा विभिन्न अनियमितताओं के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जाएगा।
रोजगार को लंबे समय बाद प्रदर्शन
संगठन के मनोज रजक ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले कई साल से कोई भी सरकारी भर्तियां नहीं निकाली गई हैं। जिसके कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होकर परीक्षा से बाहर हो रहे हैं। यहां तक कि विभागों में तमाम पद खाली पड़े हुए हैं और लगातार सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने से निरंतर पद खाली होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से जो कार्यरत शासकीय कर्मचारी हैं उन पर काम का दबाव बहुत ज्यादा है। साथ ही सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करनी चाहिए। प्रदेश में पिछले 11 साल से शिक्षक भर्ती नहीं हुई है, जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं, अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा चुके हैं उन्हें भी पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार है। चाहे पुलिस, नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टॉफ की समस्याएं हो, किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मांग उठा रहे हैं, पर कोई हल नहीं निकल रहा है।

Share:

Leave a Comment