enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कल चंदरेह में भव्य जलाभिषेक का आयोजन , लाव लस्कर के साथ पंहुचेंगें गोविंद और केदार ....

कल चंदरेह में भव्य जलाभिषेक का आयोजन , लाव लस्कर के साथ पंहुचेंगें गोविंद और केदार ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पवित्र श्रावण मास में सीधी जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक सोन नदी के जल से जलाभिषेक करने का संकल्प समाजसेवी युवा नेता ता गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " ने लिया था जिसका भव्य समापन 19 अगस्त को शिवधाम चंदरेह में होगा । इसके पहले देवघटा और बढौरा में जलाभिषेक किया जा चुका है , इस कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला और पूर्व सांसद गोविन्द मिश्र मुख्य रुप से मौजूद रहेंगें ।

बता दें कि श्रावण महीने में जिले के तीन अलग-अलग शिवालयों में महानद सोन से जल लेकर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल उनके पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल यात्रा करते हुए जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं, कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में जिले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला एवं पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा द्वारा सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा । इस कार्यक्रम में भी पूर्व की तरह भारी जनसैलाब होने के आसार हैं यही कारण है कि कानून व्यावस्था कायम रखने युवा नेता गुरुदत्त ने पुलिस अधीक्षक सीधी को सूचित करते हुये शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने की मांग की गई है । बता दें कि पूर्व के दोनों कार्यक्रमों में भारी जनसैलाब देखा गया है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है , मालिक ने सभी आस्थावान श्रध्दालुओं से कानून व्यावस्था में संहयोग करने व कोविड के नियमों का पालन करते हुये सभी से मास्क लगाने की अपील की है ।

Share:

Leave a Comment