सीधी (ईन्यूज एमपी)-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रेकर एप डाउनलोड करने एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गोपदवनास के माध्यम से प्रदेश महासचिव विभा पांडेय यूनियन अध्यक्ष रानी दि्वेदी , कुशुम सिंह परिहार , आनंद पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ! वीथिका स्थल पर धरना को संबोधित करते हुए कामरेड विभा पांडेय ने कहा कि मप्र सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय करते हुए पोषण ट्रेकर एप डाउनलोड करने का दबाव वना रहीं हैं ,जव की माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा यह कहा गया है कि इस एप को डाउनलोड करने के लिए वाधय नहीं किया जाना चाहिए ! सासन के संज्ञान में है कि अधिकांश जगहों पर अभी भी मोबाइल टावर नहीं है और एप डाउनलोड नहीं होने पर कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ! कामरेड आनंद पांडेय ने कहा प्रदेश सरकार मेहनत कश वर्ग के विरुद्ध लगातार हमले करतीं आ रही है , सरकार सिर्फ औद्योगिक घरानों के साथ खड़ी है ! इसीलिए आज प्रदेश कर्मचारी आये दिन आंदोलन में रहते हैं ! उक्त कार्यक्रम को अध्यक्ष रानी दि्वेदी, सावित्री तिवारी , मुन्नी द्विवेदी , कुशुम सिंह , अनीता सिंह ज्योत्सना सिंह सुषमा त्रिपाठी , सुनीता सिंह ,रामचिना पांडेय डाली सिंह , संतोष वर्मा , मनोरंजन मिश्रा ,सुधा सिंह , विभा सिंह , संजीता सिंह , विजयलक्ष्मी , अन्नू सिंह ,देव कली अरुण जैसवाल ने अपनी अपनी वाते रखीं ! तत्पश्चात कलेक्टर चौक से अस्पताल चौक तक रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया!