सीधी जिले के प्राचीन शिव मंदिर बढ़ौरा में आज श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भारी जन सैलाव देखने को मिला जहां हजारों कि संख्या में शिव भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक किया, वंहीं इस अवसर पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल भी अपने हजारों समर्थकों के साथ करीब पांच किलोमीटर कि पैदल यात्रा कर सोन नदी का जल लेकर भगवान का जलाभिषेक करने पहुंचे। बता दें कि जिले में इन दिनों सभी शिव मंदिरों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है इसी तारतम्य युवा नेता गुरुदत्त सरण शुक्ल मालिक द्वारा सोन नदी से भगवान शिव का जलाभिषेक करने कि प्रथा का शुभारंभ किया गया है, जिसमें आज जिले के प्राचीन शिव मंदिर बढ़ौरा में हजारों कि संख्या में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई, श्रद्धालुओं द्वारा करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित सोन नदी के कोलदह तट से जल लेकर पैदल बढौरा पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा कहा गया कि भगवान शिव को चढ़ाने के लिए सोन का जल सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि भगवान के भक्तों कि श्रद्धा है जो इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं भगवा वस्त्र में दिखे विधायक पुत्र व युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कहां कि बाबा कि इच्छा थी इस लिए हम भी बाबा बन गए हम लोगों के द्वारा यह प्रथा चलाने का प्रयास किया जा रहा है कि, भगवान शिव का अभिषेक सोन के जल से ही हो देश के पांच महानदों में सोन सबसे ज्यादा महान है। आयोजक धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने उन लाखों लाख लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने जलाभिषेक कार्यक्रम में आस्था दिखाई है ।