सीधी ( ईन्यूज एमपी ) श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को आज शुबह से शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी है। वंही सोननदी कोलदह तट से जल लेकर लगभग पचास हजार ऐसे श्रद्धालु हैं जो कतारबद्ध शिवमंदिर बढौरा में हरहर महादेव की गूंज के साथ आज जलाभिषेक करेंगें । कोलदह से बढौरानाथ तक के कतारबद्ध जलाभिषेक की अगुआई बीजेपी युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " करेंगें जिसमें सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल की उपस्थिती उल्खेखनीय रहेगी । आयोजन समिति के व्वस्थापक धर्मेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सुरक्षा के चलते मास्क लगाकर श्रद्धालुओं को आने की अपील की गई है। शिव मंदिर बढौरा में इन श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कराया जायेगा । गुरुदत्त ने बताया कि अंतिम सोमवार के चलते भीड़ अधिक होगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं , पवित्र श्रावण मास का आज अंतिम सोमवार है, जिले में स्थित बढ़ौरा शिव मंदिर में युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला के नेतृत्व में हजारों युवा आज भगवान शिव का जलाभिषेक सोन नदी के जल से करेंगे। बता दें कि सावन महीने में जिले में स्थित सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है, लोग तरह-तरह से पूजा अर्चना कर भगवान को प्रसन्न करने में लीन रहते हैं, जिले के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के पुत्र व युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल द्वारा भी जलाभिषेक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिले के तीन बड़े शिवालयों में जलाभिषेक करने की पहल की गई है, जिसमें प्रथम प्राचीन शिव मंदिर देवघटा में नाग पंचमी के दिन हजारों युवाओं व भाजपा विधायक द्वारा भगवान शिव का सोननदी के जल से जलाभिषेक किया जा चुका है, वही आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बढ़ौरा शिव मंदिर में सोन नदी के कोलदहा घाट से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।