enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आगामी त्यौहार के मद्देनजर भुईमाड़ थानें मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

आगामी त्यौहार के मद्देनजर भुईमाड़ थानें मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के भुईमाड़ थाने में शनिवार को आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना क्षेत्र के लोगों के साथ आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए बैठक ली गई, जिसमें थाना प्रभारी भुईमाड़ ने सबसे पहले मौजूद लोगों आगामी त्यौहार की बधाई देते हुए कहाँ कि आप लोग शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायेंं, एवं ज्यादा भीड भाड़ इकट्ठा ना कोरोना को ध्यान रखते हुए एवं कही विवाद की स्थिति दिखती है तो पुलिस थाने को फोन करें एवं , इन्ही सभी विंदुओं के साथ बैठक ली गई, तो अंत मे थाना प्रभारी ने कहां कि त्योहारों में जनता का सहयोग अहम हो जाता हैं, इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, के साथ साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।


बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट

Share:

Leave a Comment