enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश झंडा लगाते वक्त बड़ा हादसा, 3 की मौत, 1 घायल,सीएम शिवराज ने जताया दुःख....

झंडा लगाते वक्त बड़ा हादसा, 3 की मौत, 1 घायल,सीएम शिवराज ने जताया दुःख....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस में राष्ट्र ध्वज लगाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया है। फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन के टूटने से 3 निगम कर्मियों की मौत हो गई है। वहीं एक के घायल होने की खबर है। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है।

बताया जा रहा है कि शहर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही थी। पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा लगाने के लिए दमकल विभाग की हाइड्रोलिक गाड़ी मंगाई गई। निगम कर्मी पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा लगाने के लिए इसी हाइड्रोलिक गाड़ी पर चढ़े थे। उसी दौरान अचानक मशीन टूट गई। अचानक हुए इस हादसे में तीन कर्मचारियों कुलदीप दंडौतिया, मंजर आलम और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक को गंभीर चोंटे आई है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया, घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे को लेकर निगम कर्मियों और लोगों में खासा आक्रोश है। हादसे की सूचना पर मौके पर प्रभारी निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता भी पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति ने गुस्से में प्रभारी निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हमलावर को पकड़ा।


सीएम ने जताया दुख

उधर हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाए जताई है और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है।

मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के साथ ही घायल को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

Share:

Leave a Comment