भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में स्थानांतरण की आखिरी तारीख सात अगस्त निर्धारित की गई थी। इस सीमा को बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुई है पर विभाग पिछली तारीखों में आदेश जारी कर रहे हैं। श्रम विभाग ने छह अगस्त को तबादले किए। वहीं, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं संचालनालय ने 12 अगस्त को आदेश सहित निर्देश जारी किए। इसमें अधीक्षक, बीमा चिकित्सा अधिकारी, सहायक शल्क चिकित्सक और दंत चिकित्सकों का प्रशासकीय और स्वैच्छिक आधार पर तबादला किया गया। जबकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छह अगस्त को कैबिनेट बैठक में मौखिक निर्देश दिए थे कि तबादलों को स्थगित रखें। 15 अगस्त के बाद इन पर विचार किया जाएगा। श्रम विभाग ने छह अगस्त के आदेश में 21 चिकित्सकों को स्थानांतरित किया। आदेश पर उप सचिव छोटे सिंह के हस्ताक्षर हैं। संचालनालय ने 12 अगस्त को निकाले आदेश में अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। यदि अधिकारी कार्यमुक्ति आदेश लेने से इन्कार कर दें तो उनके आवास पर आदेश चस्पा कर दिया जाए। कार्यमुक्त होने के बाद अधिकारी यदि अवकाश पर चले जाते हैं तो संभागीय मेडिकल बोर्ड को सूचित करें कि संबंधित कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण करके सूचित करें। अवकाश भी नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्वीकृत किया जाए।