enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी ने विभिन्न एजेंण्डो को लेकर सचिवो की ली समीक्षा बैठक, दिये दिशा निर्देश*

*मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी ने विभिन्न एजेंण्डो को लेकर सचिवो की ली समीक्षा बैठक, दिये दिशा निर्देश*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के कुशमी जनपद पंचायत मे पदस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन द्विवेदी के द्वारा सांस्कृतिक भवन के सभागार में समीक्षा बैठक ली गई। जहां एसडीओ उपयंत्री समेत 42 पंचायतो के सचिव, जीआरएस उपस्थित रहे। बैठक मे प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में द्वितीय एवं तृतीय किस्त एवं पूर्ण आवासों की समीक्षा की गई है।साथ ही 15 अगस्त से 20 अगस्त तक गोतरा तथा भगवार पंचायत की पहाड़ी में वृहद वृक्षारोपण किया जाना एवं सभी शासकीय भवनों में कम से कम पांच वृक्ष लगाना सचिवों को अनिवार्य बताया गया है।कार्यक्रम मे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2018-19 में पूर्व के 389 कार्य जिसका फेस वन में जिओ टेक नहीं हुआ है की समीक्षा करते हुए रोजगार गारंटी संबंधित कई दिशा निर्देश जीआरएस को दिए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्विवेदी के साथ-साथ ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद ,एसडीओ आर .बी.नगर ,एसडीओ श्री गुप्ता ,उपयंत्री अनित दीपांकर के साथ पंचायत के समस्त ग्राम पंचायत के सचिव व जीआरएस उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment